8. कबीर का आध्यात्म और उनका दर्शन ✍ डॉ. किरण हजारिका

शोधसार :

          हिंदी साहित्य में कबीरदास का प्रमुख स्थान है । वे एक ऐसे संत हैं, जिन्होंने भक्तिकालीन संत साहित्य को एक नया आयाम दिया । केवल साहित्य में ही नहीं, बल्कि भक्तिकालीन समाज में भी कबीर का अद्वितीय योगदान रहा है । कबीर विराट मानवता के कवि हैं और किसी एक विचार के आधार पर उनका मूल्यांकन नहीं किया जा सकता । कबीर का दर्शन, उनका अध्यात्मबोध निर्गुण भक्ति पर आधारित है ।

बीज शब्द: कबीरदास, दर्शन ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *