10. असम की जेमे नागा जनजाति : समाज और संस्कृति *केदेईरेईहुंगले रियमे (अहूंग)

विविधता में एकता भारतवर्ष की एक प्रमुख विशेषता है । नागा जनजाति भारत की एक प्रमुख जनजाति है । इनका निवास-क्षेत्र भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र व म्यांमार के पश्चिमोत्तर क्षेत्र है । मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश में भी इनकी अच्छी खासी जनसंख्या है । नागा समुदाय के अन्तर्गत जेमे नागा प्रमुख जनजाति है । जेमे नागा जनजाति अपनी पारंपरिक संस्कृति और परंपरा के धनी है । जेमे का क्षेत्र मेघालय की सीमा तक विस्तृत है । पश्चिमी जेमे क्षेत्रों में उनके पड़ोसी बाएटे, ह्रांगखल और डिमाचा आते हैं ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *