5. कामाख्या शक्तिपीठ और लोक-विश्वास ✍ डॉ. प्रीति बैश्य

शोध-सार:

कामाख्या शक्ति पीठ की प्रसिद्धि समूचे भारतवर्ष में व्याप्त है । कामाख्या की उत्पत्ति के संदर्भ में विद्वानों में मतभेद पाये जाते हैं । कामाख्या देवी को लेकर प्रचलित किंवदन्तियों में से नरकासुर से संबन्धित किंवदंती विशेष रूप से ख्यात है । कामाख्या मंदिर में मनाये जाने वाले विविध त्योहार, उत्सव-अनुष्ठानों के साथ लोगों के लोक-विश्वास भी जुड़े हैं । इन त्योहारों में अंबुबाची, ‘देल पूजा’ (शिव पूजा) आदि के विशेष महत्व है ।

बीज-शब्द: कामाख्या, शक्ति पीठ, किंवदंती, त्योहार, लोक-विश्वास 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *