9. माधव कंदलि के रामायण में राम *अनन्या दास

राम हिंदू धर्म के देवता विष्णु के सप्तम अवतार हैं । हिंदू धर्म में राम अत्यंत जनप्रिय देवता हैं । बड़ी संख्या में लोग भारत और नेपाल सहित अन्य देशों में खासकर दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में देवता के रूप में राम का अत्यधिक महत्व है । इनकी पूजा करते हैं । हिंदू धर्म में उपासनाकेंद्रिक संप्रदायों में राम को विष्णु के अवतार न मान कर सर्वोत्तम ईश्वर के रूप में माना जाता है । राम ने सूर्यवंश में (इक्षाकु वंश तथा परवर्तीकाल में उक्त वंश के राजा रघु नाम से रघुवंश में परिचित हुआ) जन्म लिया था । वैष्णव संप्रदाय में जिन जनप्रिय देवताओं की आराधना की जाती है, उनमें राम अन्यतम हैं ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *